Vivo X Fold 5 to Get 6,000mAh Battery, to Have Connectivity Even in -30°C, Samsung, Xiaomi, Oppo

[ad_1]

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Vivo का X Fold 5 इस महीने लॉन्च किया जाएगा। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी ने टीजर दिए हैं। इसमें पिछले वर्जन की तुलना में अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी दी जाएगी। यह बहुत कम तापमान में भी फंक्शन करेगा। 

Vivo ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में X Fold 5 के डिजाइन का खुलासा किया है। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी दी जाएगी। यह इस कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। Vivo X Fold 3 में 5,500 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। Samsung के Galaxy Z Fold 7 में 4,400 mAh की बैटरी दी जा सकती है। Vivo ने बताया है कि उसने इस स्मार्टफोन में फोर्थ-जेनरेशन सेमी-सॉलिड-स्टेट बैटरी का इस्तेमाल किया है जो 30°C जितने कम तापमान पर भी कार्य कर सकती है। 

कंपनी ने बताया है कि  X Fold 5 को 25 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा। Vivo का दावा है कि X Fold 3 की तुलना में यह लाइटवेट और मजबूत होगा। इस स्मार्टफोन के लिए चीन में कंपनी की वेबसाइट के जरिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए हैं। X Fold 5 के लैंडिंग पेज में यह फ्लैट कवर डिस्प्ले और स्लिम बेजेल्स के साथ दिख रहा है। इसमें फ्रंट पर सेंटर में होल-पंच स्लॉट दिया गया है। इसके बैक पैनल पर सेंटर में बड़ा, सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। इसमें तीन कैमरा, एक LED फ्लैश यूनिट और टॉप पर Zeiss ब्रांडिंग दिख रही है। इस स्मार्टफोन को व्हाइट, ग्रीन और टाइटेनियम कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। 

हाल ही में कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर, Han Boxiao ने दावा किया था कि X Fold 5 ऐसा पहला Android स्मार्टफोन होगा जो Apple के iCloud से कनेक्ट कर सकेगा। इससे यूजर्स इस स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर ऐप से सीधे iCloud में फाइल्स को एक्सेस कर सकेंगे। एपल के MacBook यूजर्स के लिए यह एक एक्सटेंडेड स्क्रीन के तौर पर भी कार्य कर सकेगा। Boxiao ने X Fold 5 के पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के सैम्पल भी शेयर किए हैं। इस स्मार्टफोन में बैक पर 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल कैमरा यूनिट हो सकती है। इसमें इनर और आउटर डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सल के कैमरा मिल सकते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top