Tecno Pova 7 series launch soon expected triangular camera module

[ad_1]

Tecno की पोवा सीरीज जल्‍द लॉन्‍च होने वाली है। कंपनी ने नए स्‍मार्टफोन्‍स से जुड़ी जानकारियों को टीज करना शुरू कर दिया है। एक टीजर इमेज में ट्राएंगुलर शेप्‍ड वाले कैमरा मॉड्यूल को दिखाया गया है। उसमें बॉर्डर पर LED लाइटिंग है, जिससे अनुमान लगता है कि फोन अपने डिजाइन से यूजर्स को प्रभावित करने की कोशिश करेगा। हालांकि कंपनी ने इस फोन का आधिकारिक नाम नहीं बताया है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यह Pova 7 सीरीज में लॉन्‍च किया जाएगा। 

इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्‍मीद है। फोन का फ्रेम बॉक्‍सी और एजेज राउंड हो सकते हैं। फ्रंट डिजाइन और इंटरनल स्‍पेसिफ‍िकेशंस से जुड़ी जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं। क्‍योंकि टेक्‍नो पोवा 6 सीरीज में भी कंपनी ने काफी मेहतन की थी। डिजाइन को आ‍कर्षक बनाया गया है। फोन में कई अच्‍छे स्‍पेक्‍स दिए गए थे। ऐसे में Pova 7 सीरीज से यूजर्स को बहुत उम्‍मीदें हैं। 

गिजमोचाइना के अनुसार, कंपनी ने Pova 6 सीरीज में कई मॉडल जैसे- Pova 6, Pova 6 Neo, Pova 6 Neo 5G और Pova 6 Pro को लॉन्‍च किया था। अब कहा गया है कि Pova 7 सीरीज में निओ मॉडल वाली डिवाइस नहीं आएगी। 

रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो Pova 7 सीरीज में कंपनी कई सारे मॉडल्‍स जैसे- Pova 7, Pova 7 5G, Pova 7 Pro 5G, Pova 7 Curve 5G और Pova 7 Pro+ 5G को लॉन्‍च कर सकती है। ये फोन बहुत जल्‍द भारत में लॉन्‍च हो सकते हैं। 

Tecno POVA 6 सीरीज का सबसे लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन पिछले साल सितंबर में Tecno POVA 6 Neo के रूप में आया था। उसकी कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 11,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 12999 रुपये थी। Pova 7 सीरीज के स्‍मार्टफोन्‍स भी अंडर 20 हजार रुपये की कैटिगरी में दस्‍तक दे सकते हैं। हालांकि देखना होगा कि कंपनी एआई फीचर्स में क्‍या ऑफर करती है।
 

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top