NxtQuantum to Soon Launch AI+ Branded Smartphones in India, Will be Available through Flipkart

[ad_1]

NxtQuantum Shift Technologies की जल्द देश में स्मार्टफोन्स का AI+ ब्रांड लॉन्च करेगी। इन स्मार्टफोन्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। AI+ ब्रांड के स्मार्टफोन्स की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए की जाएगी। इनमें देश में डिवेलप किया गया यूजर इंटरफेस, लोकलाइज्ड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि इन स्मार्टफोन्स को जून के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स के लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट पर AI+ स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI की पेशकश की जा सकती है। NxtQuantum Shift Technologies ने पुष्टि की है कि इन स्मार्टफोन्स की सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर पार्ट्स सहित देश में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इनमें देश में डिवेलप किया गया यूजर इंटरफेस, लोकलाइज्ड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का इस्तेमाल होगा। 

AI+ ने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर भी कड़ी प्रतिबद्धता रखने की तैयारी की है। इन स्मार्टफोन्स में नेक्स्ट-जेनरेशन मोबाइल एक्सपीरिएंस मिलने का दावा किया गया है। कंज्यूमक टेक कंपनी NxtQuantum Shift Technologies के फाउंडर Madhav Sheth हैं। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कई वर्षों का एक्सपीरिएंस रखने वाले शेठ ने देश में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है। चाइनीज डिवाइसेज मेकर Honor के बिजनेस की भी देश में वह अगुवाई कर रहे हैं। 

NxtQuantum Shift Technologies ने कहा है कि है देश में स्मार्टफोन्स का डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग करने का उद्देश्य यूजर्स को बेहतर और सुरक्षित मोबाइल एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराना है। AI+ स्मार्टफोन्स डिजिटल सुरक्षा के साथ ही यूजर्स की प्राइवेसी को भी पक्का करेंगे। इन स्मार्टफोन्स के बारे में आगामी सप्ताहों में अधिक जानकारी मिल सकती है। देश में पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है। हालांकि, इस मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी Apple, Vivo और Samsung जैसी विदेशी स्मार्टफोन कंपनियों के पास है। देश में स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग भी तेजी से बढ़ रही है। एपल और सैमसंग जैसी कंपनियों को केंद्र सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम से भी फायदा मिला है। मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स का ये कंपनियां बड़ी संख्या में एक्सपोर्ट भी कर रही हैं। सरकार ने स्मार्टफोन्स के पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा देने की योजना बनाई है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top