Moto X4 है महंगा तो खरीदें ये दमदार डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन

[ad_1]

Moto X4 को जब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किया गया था तो उसकी कीमत को देखकर यही प्रतीत हुआ कि भारतीय मार्केट में कंपनी के लिए इस दाम के साथ उतर पाना बेहद ही मुश्किल होगा। मोटोरोला की मालिक कंपनी लेनोवो को भी इसका अंदाज़ा था। इसलिए मोटोरोला ने भारत में मोटो एक्स4 की कीमत ऐसी रखी, ताकि यह आम ग्राहक की पहुंच से बहुत ज़्यादा बाहर ना हो। भारत में दो रियर कैमरे वाले मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट उतारे गए हैं। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत  20,999 रुपये है, जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये में मिलेगा।

मोटो एक्स4 की सबसे अहम खासियत इसमें दिए गए दो रियर कैमरे हैं। कंपनी फोन की मार्केटिंग में भी इस फीचर का जमकर डंका बजा रही है। लेकिन इसकी कीमत ऐसी है कई ग्राहक निराश होंगे। खासकर ऐसे इच्छुक ग्राहक जो अपनी पहले डुअल रियर कैमरा फोन की तलाश में हैं। ऐसे में घबराने की ज़रूरत नहीं है, गैजेट्स 360 हिंदी आपको उन डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन के बारे में बताएगा जो इस फोन का अच्छा विकल्प साबित होंगे।

हमारी कोशिश इस सूची में उन्हीं स्मार्टफोन को रखने की रही है जिन्हें गैजेट्स 360 के द्वारा रिव्यू किया गया है। विकल्प के तौर पर ग्राहक शाओमी मी ए1, मोटो जी5एस प्लस, कूलपैड कूल प्ले 6 और हॉनर 9आई में से किसी को एक को चुन सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि इन सभी हैंडसेट की कीमत मोटो एक्स4 की तुलना में बेहद ही कम है।

शाओमी मी ए1
Xiaomi Mi A1 गूगल के एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म पर चलने वाला फोन है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। आपको 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। एक एफ 2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस है और दूसरा एफ 2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस। यही कैमरा सेटअप हमें फ्लैगशिप शाओमी मी 6 में भी देखने को मिला था। टेलीफोटो लेंस के कारण आपको 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम भी मिलेगा जो इस कीमत में गौर करने योग्य फीचर है।

इस फोन को रिव्यू के दौरान हमने पाया कि हम बोकेह इफेक्ट के साथ शानदार तस्वीरें लेने में सफल रहे। ज्यादातर पोर्ट्रेट तस्वीरों में किनारे पूरी तरह से डिफाइन्ड थे। लेकिन कुछ शॉट में बैकग्राउंड के साथ सब्जेक्ट के कुछ हिस्से भी ब्लर हो गए। कम रोशनी में यह कमी और जाहिर हो जाती है। मी ए1 तेजी से ऑटोफोकस करता है और ज़्यादातर मौकों पर यह सटीक रहता है। फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ) और फेस डिटेक्शन के कारण कैमरा तेजी से फोकस लॉक कर पाता है। लैंडस्केप शॉट ठीक-ठाक आए। लेकिन मैक्रोज़ शॉट में शार्पनेस और डिटेल की कमी थी। कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि डुअल कैमरा काम करता है।

हॉनर 9आई
हॉनर 9आई को भारत में 17,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हॉनर 9आई की खासियत है चार कैमरे। दोनों ही पैनल पर दिए गए दो कैमरे की मदद से आप बोकेह शॉट और पोर्ट्रेट शॉट ले पाएंगे। यह मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। कैमरा सेटअप वर्टिकल है और एलईडी फ्लैश को एंटीना बैंड में ही इंटीग्रेट किया गया है। दोनों सेंसर पीडीएएफ और ऑटोफोकस के साथ आते हैं।

रिव्यू के दौरान हमने पाया कि फोटो के लिए डिफॉल्ट मोड अच्छा काम करता है। 16 मेगापिक्सल का कैमरा लैंडस्केप और मैक्रोज़ शॉट में डिटेल के साथ तस्वीरें कैपचर करता है। 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा पॉर्ट्रेट और वाइड अपर्चर मोड में सब्जेक्ट व बैकग्राउंड को अलग करने में कुछ हद तक मदद करता है। लेकिन ऐसा लगता है कि बैकग्राउंड धुंधला सॉफ्टवेयर के ज़रिए होता है। कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस औसत है। फोन नॉयज़ के स्तर को कम रखने में कामयाब होता है। लेकिन तस्वीरें ज़्यादा शार्प हो जाती हैं जिस वजह से डिटेल कम हो जाते हैं। इस फोन को लेकर हमारा मानना है कि कैमरे की परफॉर्मेंस और बेहतर हो सकती थी।

मोटो जी5एस प्लस
मोटो जी5एस प्लस की कीमत भारत में 15,999 रुपये है। इसमें दो रियर कैमरे (13 मेगापिक्सल के दो सेंसर) हैं। दोनों कैमरे का अपर्चर एफ/2.0 है और इनके साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा क्विक कैप्चर, बेस्ट शॉट, टैप टू कैप्चर, पैनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, ऑटो एचडीआर, वीडियो स्टेबिलाइज़ेशन, स्लो मोशन वीडियो और 4के अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने जैसे फ़ीचर हैं।

हैंडसेट को रिव्यू करने के दौरान हमने पाया कि आपके पास तस्वीरें लेने के बाद भी एडिट करने की सुविधा है लेकिन फोटो को अब भी पॉलिशिंग की ज़रूरत है। अच्छी रोशनी में डेप्थ शॉट में बैकग्राउंड पर्याप्त तौर पर ब्लर होते हैं। लेकिन किनारे स्पष्ट तौर पर परिभाषित नहीं लगते। दूसरी तरफ, Xiaomi Mi A1 की तुलना में मोटो जी5एस प्लस कम रोशनी में फोटोग्राफी के लिए ज़्यादा सक्षम नज़र आता है। हम कम रोशनी में अच्छे खासे डिटेल और नियंत्रित नॉयज़ लेवल के साथ ठीक-ठाक शॉट लेने में सफल रहे। अच्छी रोशनी में रेगुलर शॉट में भी नेचुलर कलर और टेक्सचर्स थे। मोटो जी5एस प्लस से लिए गए लैंडस्केप शॉट भी अच्छे आए। एचडीआर मोड भी अच्छा काम करता है। हालांकि, हमने पाया कि ब्राइट परिस्थितियों में हाइलाइट्स कई बार ज़्यादा एक्सपोज़ लगे। हमारा मानना है कि कम रोशनी वाली परिस्थितियों में मोटो जी5एस प्लस मौज़ूदा चुनौतियों से बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

कूलपैड कूल प्ले 6
अगस्त महीने में लॉन्च किया गया Coolpad Cool Play 6 चीनी कंपनी CoolPad का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। कूलपैड कूल प्ले 6 में रियर पर 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, जो अपर्चर एफ/2.0, डुअल-टोन, डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। और एचडीआर व 4के वीडियो सपोर्ट करते हैं।

रिव्यू के दौरान हमने पाया कि कूल प्ले 6 से ली गई तस्वीरें औसत स्तर की थीं। अगर ऑब्जेक्ट बड़े थे तो उनमें कुछ हद तक डिटेल आए। लेकिन आम तौर पर ज़्यादातर तस्वीरें औसत क्वालिटी की थीं।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top