Apple May Launch New iPhone SE 4 Next Week, Dynamic Island Expected

[ad_1]

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple अगले सप्ताह iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी की आगामी सप्ताहों में कुछ प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना है। यह Vision Pro के अपग्रेड के साथ ही iPad के नए वर्जन को भी पेश कर सकती है। इसके अलावा  MacBook Air का नया वर्जन M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

Bloomberg के एनालिस्ट, Mark Gurman ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया है कि iPhone SE 4 को अगले सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है। इस सप्ताह भी एपल कुछ नए प्रोडक्ट्स की घोषणा कर सकती है। पिछले वर्ष लॉन्च किए गए कंपनी के  Vision Pro को Apple Intelligence फीचर्स के साथ अपग्रेड किया जा सकता है। Mark ने बताया है कि अगले कुछ सप्ताह में MacBook Air का नया वर्जन M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। एपल ने iPhone SE का पिछला वर्जन तीन वर्ष पहले लॉन्च किया था। इसके नए वर्जन में A18 चिपसेट दिया जा सकता है। 

हाल ही में टिप्सटर Evan Blass ने बताया था कि iPhone SE 4 में डायनैमिक आइलैंड हो सकता है। यह स्क्रीन के ऊपर ओवल के आकार का एक स्पेस होता है जो अलर्ट्स और नोटिफिकेशंस को दिखाता है। यह डायनैमिक आइलैंड आईफोन 16 सीरीज के समान हो सकता है। इस स्मार्टफोन में Apple Intelligence फीचर्स मिल सकते हैं। इनमें ChatGPT के इंटीग्रेशन के साथ अपग्रेडेड Siri शामिल होने की संभावना है। iPhone SE के मौजूदा वर्जन का प्राइस लगभग 430 डॉलर (लगभग 37,200 डॉलर) का है। iPhone SE 4 में फीचर्स को बढ़ाया जा सकता है। इस वजह से इसका प्राइस भी कुछ महंगा होने की संभावना है। इस स्मार्टफोन को लगभग 500 डॉलर (लगभग 42,400 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। 

पिछले वर्ष एपल की भारत में बिक्री तेजी से बढ़ी है। कंपनी ने देश में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी की iPhone की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर लगभग 15.1 करोड़ यूनिट्स की रही हैं। मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष पहली छमाही में एपल के स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, दूसरी छमाही में कंपनी के लिए ग्रोथ घटकर दो प्रतिशत की थी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी के लिए वर्ष-दर-वर्ष आधार पर आईफोन की शिपमेंट्स की ग्रोथ कम रहने का कारण चौथी तिमाही का कमजोर सीजन था। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top