टिप्सटर Instant Digital ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि iPhone 17 Pro Max की बैटरी कैपेसिटी 5,000 mAh की हो सकती है। कंपनी के मौजूदा iPhone 16 Pro Max में 4,767 mAh की बैटरी है। यह सिंगल चार्ज में 33 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 105 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक दे सकती है। iPhone 17 Pro Max में बड़ी बैटरी होने के साथ इस्तेमाल की ज्यादा अवधि भी मिल सकती है। अगर इस टिप्सटर का यह दावा सही होता है तो iPhone 17 Pro Max अधिक बैटरी कैपेसिटी के लिहाज से अभी तक के प्रत्येक iPhone मॉडल को पीछे छोड़ देगा।
इससे पहले कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि iPhone 17 Pro मॉडल्स में नया वेपर कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। इसका कारण ग्राफिक्स या AI इंटरफेस के ज्यादा इस्तेमाल पर कंपनी के A19 चिपसेट से काफी हीट जेनरेट होने का अनुमान है। सर्टिफिकेशन साइट Geekbench पर लिस्टिंग से iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को क्रमशः 4,000 से अधिक और 10,000 से अधिक सिंगल और मल्टी-कोर स्कोर मिलने का पता चला है। एपल की आगामी स्मार्टफोन सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल हो सकते हैं। हाल ही में एक लीक में बताया गया था कि कंपनी इस सीरीज में iPhone 17 Plus को हटा सकती है। इसके स्थान पर iPhone 17 Air को लाया जा सकता है।
iPhone 17 Pro को नए स्काई ब्लू कलर में भी लाया जा सकता है। हालांकि, एपल ने इसकी पुष्टि नहीं की है। iPhone 17 Pro में टाइटेनियम फ्रेम के बजाय लाइटवेट एल्यूमीनियम फ्रेम हो सकता है। एपल की आगामी आईफोन सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग में भी ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn की बड़ी हिस्सेदारी हो सकती है। फॉक्सकॉन ने भारत में भी आईफोन की असेंबलिंग की कैपेसिटी बढ़ाई है। एपल की योजना चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को घटाने की है।