Apple’s Main iPhone Supplier Foxconn removes Chinese Staff from its Factories in India


अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn ने भारत में अपनी फैक्टरियों से चीन के इंजीनियर्स और टेक्निशियंस को हटा दिया है। इससे एपल के लिए आगामी iPhone 17 की मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी में मुश्किलें हो सकती हैं। फॉक्सकॉन की फैक्टरियों से निकाले गए चाइनीज स्टाफ की संख्या 300 से अधिक है। 

Bloomberg की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फॉक्सकॉन के इस फैसले के पीछे अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड और टैरिफ को लेकर तनाव का कारण हो सकता है। पिछले दो महीनों में फॉक्सकॉन की भारत में आईफोन की असेंबलिंग यूनिट्स से 300 से अधिक चाइनीज वर्कर्स बाहर हुए हैं। हालांकि, ताइवान की फॉक्सकॉन ने इसका कारण नहीं बताया है। हाल ही में फॉक्सकॉन ने तमिलनाडु के ओरागडम में एक नई फैक्टरी लगाई है। इससे एपल की ओर से भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाए जाने का संकेत मिला है। 

इस वर्ष मार्च से मई के दौरान फॉक्सकॉन ने देश से लगभग 3.2 अरब डॉलर के आईफोन्स का एक्सपोर्ट किया है। इन आईफोन्स में से लगभग 97 प्रतिशत अमेरिका को एक्सपोर्ट किए गए हैं। हालांकि, अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump ने भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की Apple की योजना पर नाराजगी जताई थी। ट्रंप ने अमेरिका में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करने पर एपल के वहां बिकने वाले आईफोन्स पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की भी चेतावनी दी थी। इससे अमेरिका में आईफोन्स का प्राइस बढ़ सकता है। 

भारत में फॉक्सकॉन के लगभग 80,000 वर्कर्स हैं। यह आईफोन्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है। हालांकि, फॉक्सकॉन की मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा चीन में है। एपल की चीन में मैन्युफैक्चरिंग को घटाने की स्ट्रैटेजी के तहत भारत में फॉक्सकॉन ने आईफोन की असेंबलिंग को बढ़ाया है। पिछले वित्त वर्ष में देश से स्मार्टफोन्स के एक्सपोर्ट में आईफोन की हिस्सेदारी लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये की थी। फरवरी में लॉन्च किए गए एपल के अफोर्डेबल iPhone 16e की भारत में असेंबलिंग की जा रही है।देश में असेंबल किए जा रहे iPhone 16e की भारत में बिक्री के साथ ही कुछ देशों को एक्सपोर्ट भी होगा। हाल ही में Tata Group की Tata Electronics की तमिलनाडु में होसुर की नई फैक्टरी में भी आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की गई है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Comment