Oppo Reno 14 5G vs Motorola Edge 60 Pro: डिस्प्ले
Reno 14 5G में 6.59‑इंच OLED स्क्रीन है, जिसमें 1256 × 2760 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल है। इसकी पीक ब्राइटनेस करीब 1,200 निट्स तक पहुंच सकती है और स्क्रीन को Crystal Shield Glass से सुरक्षित किया गया है। फोन का माप 157.9×74.7×7.3 mm और वजन 187 ग्राम बताया गया है। साथ ही कंपनी का दावा है कि Reno 14 5G को IP68/IP69 सर्टिफिकेशन प्राप्त है।
Motorola Edge 60 Pro में 6.7‑इंच Quad‑curved pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1220×2712 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। स्क्रीन को Gorilla Glass 7i प्रोटेक्ट करती है और फोन को IP68/IP69 के साथ MIL‑STD‑810H सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है। इसका माप 160.7×73.1×8.2 mm और वजन 186 ग्राम है।
Oppo Reno 14 5G vs Motorola Edge 60 Pro: प्रोसेसर, RAM और स्टोरेज
Reno 14 5G में Mediatek Dimensity 8350 (4nm) चिपसेट है, जिसमें 12GB या 16GB LPDDR5X RAM और 256GB/512GB UFS 3.1 स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। यह Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है।
Motorola Edge 60 Pro में Dimensity 8350 Extreme (4nm) चिपसेट मिलता है। RAM के रूप में यह 8GB या 12GB LPDDR4X RAM और 256GB या 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। फोन Android 15 आधारित Hello UI पर चलता है, जो क्लीन ब्लोटवेयर फ्री एक्सपीरिएंस देने का दावा करता है।
Oppo Reno 14 5G vs Motorola Edge 60 Pro: कैमरा
Reno 14 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP OIS मेन सेंसर, 50MP टेलीफोटो (3.5x ऑप्टिकल जूम) और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस है। फ्रंट कैमरा 50MP है। इस सेटअप में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और जायरो-EIS सपोर्ट शामिल है।
Motorola Edge 60 Pro में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 50MP OIS मेन सेंसर (Sony LYTIA 700C), 10MP 3x ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं। फ्रंट में भी 50MP कैमरा उपलब्ध है। दोनों रियर और फ्रंट कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।
Oppo Reno 14 5G vs Motorola Edge 60 Pro: बैटरी और चार्जिंग
Reno 14 5G में 6000 mAh बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Motorola Edge 60 Pro में भी 6000 mAh बैटरी है, लेकिन यह 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Oppo Reno 14 5G vs Motorola Edge 60 Pro: कीमत
भारत में Reno 14 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 42,999 रुपये है। यह पर्ल व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
भारत में Motorola Edge 60 Pro के बेस 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। 12GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत 33,999 रुपये है। इसे पैनटोन डैजलिंग ब्लू, पैनटोन स्पार्कलिंग ग्रेप और पैनटोन शैडो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।