Honor to Launch X9c 5G in India Next Week, 108 Megapixel Primary Camera, Vivo, Samsung, Oppo


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor का X9c 5G अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Honor X9b की जगह ले सकता है। इस स्मार्टफोन में 6,600 mAh की बैटरी होगी। इसकी रियर कैमरा यूनिट में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। 

Honor ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि X9c 5G को 7 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। देश में इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए 12 जुलाई से होगी। इसे Jade Cyan और Titanium Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज में उपलब्ध होगा। इसके इंटरनेशनल वेरिएंट की तरह X9c 5G में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 1 दिया जाएगा। यह Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलेगा। इसमें क्रॉस-ऐप फंक्शन के सपोर्ट के लिए Magic Portal फीचर होगा। इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े AI Motion Sensing और AI Erase जैसे टूल्स मिलेंगे। 

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,840 Hz के PWM डिमिंग रेट के साथ होगा। X9c 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.7 अपार्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ होगा। इस  स्मार्टफोन की 6,600 mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी 66 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। X9c 5G की थिकनेस 7.98 mm और भार लगभग 189 ग्राम का होगा। 

हाल ही में Honor ने X70i को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7025 Ultra है। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसकी 6,000 mAh की बैटरी 35 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चीन में लॉन्च किए गए X70i को Moon Shadow White, Sky Blue, Magnolia Purple और Velvet Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन  Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ (1,080 × 2,412 पिक्सल्स) AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। X70i में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7025 Ultra दिया गया है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Comment