Nubia Z70S Ultra Global Launch price with 779 dollar with 16GB ram 6600mAh battery 80W fast charge features more


Nubia Z70S Ultra फोन को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने फोन को चीन में पेश किया था और अब यह अन्य मार्केट्स में भी खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फोन में कंपनी ने खासतौर पर कैमरा पर फोकस किया है। फोन में 6.85 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होकर आता है जो कि 3nm प्रोसेसिंग पर बना है। साथ में 12GB तक रैम दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Nubia Z70S Ultra Price

Nubia Z70S Ultra फोन की कीमत 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 779 डॉलर (लगभग 66,500 रुपये) से शुरू होती है। जबकि 16 जीबी रैम, 512 जीबी मॉडल के लिए इसकी कीमत 869 डॉलर (लगभग 74,000 रुपये) है। इसे Nubia की ऑफिशियल वेबसाइट से 28 मई तक प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। 
 

Nubia Z70S Ultra Specifications

Nubia Z70S Ultra में 6.85 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 2688×1216 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह 100% DCI-P3 कवरेज, और DC डिमिंग को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी ने Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है जो 3nm प्रोसेस पर बना है। साथ में Adreno 830 GPU का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 16 जीबी तक रैम दी गई है और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। यह Android 15 बेस्ड Nebula AIOS 1.5 पर रन करता है।

Nubia Z70S Ultra के कैमरा डिपार्टमेंट को देखें तो कंपनी ने यहां पर खास फोकस किया है। फोन में OmniVision की ओर से 50MP का कस्टम लाइट एंड शेडो मास्टर 990 इंच सेंसर मिलता है। इसमें 35mm फोकल लेंथ दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन स्टैंडर्ड 1 इंच सेंसर से भी ज्यादा बेहतर इमेज क्वालिटी देता है। 

फोन में 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी है और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी है जो मैक्रो फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है। इसमें फिजिकल शटर बटन दिया गया है जो हाफ प्रेस करने पर फोकस, और फुल प्रेस करने पर फोटो कैप्चर करता है। फ्रंट कैमरा 16MP का है जो डिस्प्ले के भीतर दिया गया है। 

बैटरी की बात करें तो फोन में 6600mAh की बैटरी आती है और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, तीन माइक्रोफोन और डुअल X-axis लीनीयर मोटर दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, और USB Type-C दिया गया है। इसमें डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। 
 



Source link

Leave a Comment