सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज
सैमसंग के साल की शुरुआत बेहतरीन थी। और वजह…गैलेक्सी एस7 एज। इस फोन ने कंपनी की किस्मत ही बदल डाली। उस वक्त पर इसे कइयों ने अब तक का सबसे बेहतरीन एंड्रॉयड फोन करार दिया था। एस7 एज ने हर डिपार्टमेंट में ग्राहकों को लुभाया। चाहे कैमरे की बात हो, या परफॉर्मेंस की। हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज के ब्लू कोरल और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 50,990 रुपये में भारत में उपलब्ध कराया गया था।
सैमसंग गैलेक्सी नोट7
साल की शुरुआत बेहतरीन होने के बाद सैमसंग के लिए स्थिति अचानक बिगड़ गई। और इस बार वजह थी… सैमसंग गैलेक्सी नोट7। फोन जब लॉन्च हुआ तो इसे खूब सराहना मिली। लेकिन अचानक ही चार्जिंग के दौरान फोन ब्लास्ट होने की खबरें आने लगीं। और धीरे-धीरे इसने संक्रामक रोग का रूप ले लिया। स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि कंपनी ने आखिर में इस फोन को बनाना ही बंद कर दिया। और जो फोन बिक चुके थे उन्हें वापस मंगा लिया।
ऐप्पल आईफोन 7 प्लस
स्मार्टफोन की बात हो तो ऐप्पल का नाम लेना तो बनता ही है। इस साल भी ऐप्पल ने दो नए आईफोन पेश किए। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां महंगे आईफोन 7 प्लस ने बटोरी। इसकी कई वजहें थीं- दो रियर कैमरे, वाटरप्रूफ बॉडी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक की छुट्टी और नए कलर वेरिएंट। हालांकि, पुराने और नए वाले आईफोन के डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया।
गूगल पिक्सल
साल 2016 को स्मार्टफोन मार्केट में गूगल ब्रांड की एंट्री के तौर पर भी याद किया जाएगा। और गूगल की नज़र फ्लैगशिप मार्केट पर है। सच कहें तो आईफोन की लोकप्रियता में सेंध लगाने पर। ऐसा नहीं है कि गूगल इससे पहले स्मार्टफोन के बिजनेस से नहीं जुड़ी थी, नेक्सस तो याद ही होगा। लेकिन इस बार गूगल ब्रांड के स्मार्टफोन मार्केट में उतारे गए- पिक्सल और पिक्सल एक्सएल। दावा किया गया कि इन स्मार्टफोन में अब तक का सबसे बेहतरीन कैमरा है। और खास पिक्सल फोन के लिए गूगल असिस्टेंट को सार्वजनिक किया गया।
वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी

वनप्लस के ज़रिए स्मार्टफोन मार्केट में शानदार एंट्री मारने के बाद कंपनी ने वनप्ल्स 2 से खासा निराश किया। लेकिन वनप्लस 3 से स्थिति बिल्कुल बदल गई। इसकी जबरदस्त तारीफ हुई। कई लोगों ने इसे अब तक का सबसे बेहतरीन एंड्रॉयड फोन भी करार दिया। सच कहें कि इस साल वनप्लस 3 अपनी लीग का सबसे ज़्यादा तारीफ पाने वाला स्मार्टफोन है। लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन से लैस होने के बाद भी कंपनी ने इसकी कीमत तो बहुत ज़्यादा नहीं रखी। जिस वजह से इसे मार्केट भी मिला। लेकिन करीब 6 महीने के अंदर वनप्लस 3 का अपग्रेड वेरिएंट वनप्लस 3टी पेश कर दिया गया। यूज़र जो 30,000 रुपये के फोन को खरीदने को लेकर असमंजस में थे, अब उनके पास एक अच्छे फोन का ज़्यादा बेहतर वर्ज़न का विकल्प आ गया। अगर आपने वनप्लस 3 खरीद लिया है तो बुरा लगना भी तय है। वनप्लस 3टी में ज़्यादा बेहतर स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट (वनप्लस 3 में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर),ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और बड़ी 3400 एमएएच की बैटरी है। ज़्यादातर यूज़र को परफॉर्मेंस में बहुत फ़र्क नहीं नज़र आएगा।
शाओमी रेडमी नोट 3
शाओमी रेडमी नोट 3 भारत में निश्चित तौर पर एक बेहद सफल स्मार्टफोन साबित हुआ है। शाओमी अब तक भारत में रेडमी नोट 3 की 23 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। ये आंकड़े सितंबर महीने के आखिर का है। बजट रेंज के इस फोन में वाकई में पूरे सेगमेंट को फिर से परिभाषित कर दिया। इसमें कोई अनोखा फ़ीचर नहीं था। बल्कि कंपनी ने कम दाम में इतना कुछ दे दिया कि भारत जैसे मार्केट में इसने बिक्री के सारे आंकड़े तोड़ दिए।