(जानेंः शाओमी रेडमी नोट 4 बनाम शाओमी रेडमी नोट 3)
शाओमी रेडमी नोट 4 बनाम रेडमी नोट 3- वेरिएंट और कीमत
नया शाओमी स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है- 9,999 रुपये में 32 जीबी स्टोरेज+ 2 जीबी रैम, 10,999 रुपये में 32 जीबी स्टोरेज + 3 जीबी रैम और 12,999 रुपये में 64 जीबी स्टोरेज + 4 जीबी रैम। शाओमी रेडमी नोट 4 के पिछले वेरिएंट शाओमी रेडमी नोट 3 के ज़्यादातर फ़ीचर ऐसे ही थे। इस हैंडसेट के दो वेरिएंट हैं- (9,999 रुपये में 16 जीबी स्टोरेज + 2 जीबी रैम और 11,999 रुपये में 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज)।
शाओमी रेडमी नोट 4 बनाम रेडमी नोट 3 फ़ीचर
अगर स्पेसिफिकेशन पर गौर करेंगे तो शाओमी रेडमी नोट 4 बहुत हद तक शाओमी रेडमी नोट 3 जैसा ही है। दोनों ही हैंडसेट में बड़ी बैटरी है। बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़े डिस्प्ले, 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 4जी एलटीई सपोर्ट दोनों ही हैंडसेट का हिस्सा हैं।
(पढ़ेंः शाओमी रेडमी नोट 4 का रिव्यू)
शाओमी रेडमी नोट 4 बनाम रेडमी नोट 3- मुख्य अंतर
रेडमी नोट 3 का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। वहीं, नए रेडमी नोट 4 में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया है। दोनों ही हैंडसेट के सेल्फी कैमरे 5 मेगापिक्सल के हैं। शाओमी रेडमी नोट 4 में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है और इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। वहीं, पुराने वाले वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ की है।