आज हम रेडमी नोट 4 के साथ हॉनर 6एक्स और असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स की तुलना करेंगे। ये दोनों स्मार्टफोन भी 15,000 रुपये से कम कीमत में अच्छे विकल्प साबित हुए हैं। इसके साथ ही हम अलग-अलग पैरामीटर पर जानेंगे कि किस फोन में कौन सा फ़ीचर सबसे बेहतर है। और आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है। आइये जानें।
डिज़ाइन
तीनों स्मार्टफोन मेटल-क्लैड बॉडी के साथ आते हैं। लेकिन हमें लगता है कि रेडमी नोट 4 के किनारे थोड़े ज्यादा पतले हैं। अगर आपके पास रेडमी नोट 3 है तो हो सकता है कि आपको नए फोन का डिज़ाइन बहुत ज्यादा आकर्षक ना लगे। सर्फेस की बात करें तो यह काफी हद तक पिछले साल के वेरिएंट जैसा ही दिखता है। लेकिन शाओमी ने फोन के डिज़ाइन में कुछ बदलाव किए हैं जिससे रेडमी नोट 4 पहले से ज्यादा प्रीमियम अहसास देता है और इसे एक हाथ से पकड़ना भी आसान है।
डिस्प्ले के घुमावदार किनारों से शाओमी रेडमी नोट 4 की ख़ूबसूरती बढ़ जाती है। और पिछले स्मार्टफोन की तुलना में रियर ज्यादा अच्छी ग्रिप देता है। वहीं दूसरी तरफ, हॉनर 6एक्स में बॉडी के चिकने टेक्स्चर की वजह से अच्छी ग्रिप नहीं मिलती जबकि असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स बड़ी बैटरी के चलते थोड़ा भारी है।
विजेता- शाओमी रेडमी नोट 4
डिस्प्ले
हॉनर 6एक्स और शाओमी रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। ज़ेनफोन 3एस मैक्स डिस्प्ले के मामले में इन दोनों फोन से पीछे है क्योंकि इसमें आधा बाकी से आधे रिज़ॉल्यूशन का डिस्प्ले हैं। हालांकि, फोन में थोड़ा छोटा 5.2 इंच का डिस्प्ले है। शाओमी और हॉनर की बात करें तो हॉनर 6एक्स का ब्राइटनेस लेवल बहुत अच्छा है। कलर रीप्रोडक्शन भी शानदार है और सूरज की रोशनी में भी फोन को अच्छे से पढ़ा जा सकता है। रेडमी नोट 4 भी बहुत ज्यादा पीछे नहीं है और इससे भी बेहद अच्छे कलर और व्यूइंग एंगल मिलते हैं।
विजेता – हॉनर 6एक्स
सॉफ्टवेयर
सभी कंपनियों ने एंड्रॉयड को अपने कस्टमाइज़ेशन के साथ दिया है। यहां हम आपको हल्के और पॉलिश्ड लुक के लिए शाओमी के मीयूआई 8 को अपनाने की सलाह देंगे लेकिन ज़ेनफोन 3एस मैक्स में एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न 7.0 नूगा का इस्तेमाल किया गया है। मीयूआई 8 से तुलना करें तो ज़ेनयूआई थोड़ा पुराना महसूस होता है, जिसमें सुधार की जरूरत है। हॉनर के ईएमयूआई 4.1 के साथ भी ऐसा ही है, जो कि जरूरत से ज्यादा जटिल है। शाओमी और हॉनर को निकट भविष्य में अपने फोन को नूगा पर अपग्रेड कर लेने चाहिए, लेकिन अगर आप एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न के फ़ीचर का मजा लेना चाहते हैं तो असूस आपके लिए बेहतर विकल्प है।
विजेता – असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स
परफॉर्मेंस
इस सेगमेंट में रेडमी नोट 4 को कोई टक्कर दे सके क्योंकि शाओमी बड़े अंतर से आगे है। फोन में कीमत के लिहाज़ से बेहद अच्छे कंपोनेंट हैं। स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर चिप की वजह से ऐप और गेम बिना रूके आसानी से चलते हैं।
हॉनर 6एक्स में हुवावे का अपना किरिन 655 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो कागजों पर क्वालकॉम जितना दमदार नहीं दिखता। लेकिन यह फोन को बिना गर्म किए जरूरत के सभी काम बेहद अच्छे स करता है। अूसस ज़ेनफोन 3एस मैक्स में दिए गए मीडियाटेक एमटी6750 चिप बाकी दो से पीछे रह जाता है लेकिन जनरल परफॉर्मेंस ठीक है। हालांकि, वीडियो प्ले करने या गेम खेलने के बाद फोन थोड़ा गर्म हो जाता है।
विजेता– शाओमी रेडमी नोट 4
बैटरी लाइफ
हमारी टेस्टिंग में पता चला कि एक बार चार्ज करने पर तीनों फोन एक पूरे दिन तक चल जाते हैं। हमारे वीडियो लूप टेस्ट में रेडमी नोट 4 की बैटरी सबसे देर तक चली जोकि थोड़ा चौंकाने वाला रहा। क्योंकि हमें उम्मीद थी कि असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स अपनी बड़ी बैटरी और कम रिज़ॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के चलते ज्यादा देर तक चलेगा। अच्छी बात है कि इसमें तेजी से चार्जिंग के लिए पंप एक्सप्रेस 2 दिया गया है जिससे बैटरी बहुत तेजी से चार्ज होती है।
विजेता – शाओमी रेडमी नोट 4
कैमरा
तीनों फोन से अच्छी रोशनी में बेहतरीन लैंडस्केप और क्लोज़ अप शॉट आते हैं। हालांकि, कम रोशनी में सबसे बेहतर कैमरा परफॉमेंस के चलते असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स बाकी दोनों से बेहतर रहा। तस्वीरों में डिटेलिंग बेहद अच्छी नहीं रहती लेकिन तस्वीरों में बहुत ज्यादा नॉयज़ नहीं होता। कैमरा ऐप एक बेहद अच्छे मैनुअल मोड के साथ आते हैं जिसमें लाइव हिस्टोग्राम और एक 3-एक्सिस लेवल है। पुराने वेरिएंट की तुलना में रेडमी नोट 4 में ज्यादा बेहतर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है लेकिन कपनी को कम रोशनी में अभी भी परफॉर्मेंस में सुधार करने की जरूरत है। हॉनर 6एक्स के 12 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भी हमारा यही अनुभव रहै लेकिन डेप्थ ऑफ फील्ड के लिए सेकेंडरी कैमरा है जो मजेदार हो सकता है। तीनों फोन से 1080 पिक्सल तक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है और इनमें कई तरह के शूटिंग मोड मौज़ूद हैं।
विजेता – असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स
हमारा फैसला
बात करें वेल्यू की तो शाओमी रेडमी नोट 4 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के टॉप वेरिएंट को 12,999 रुपये के साथ पछाड़ना बेहद मुश्किल है। बैटरी लाइफ, डिज़ाइन और परफॉर्मेंस की बात करें तो यह बाकी दोनों प्रतिद्वंदियों से आगे निकल जाता है। कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस एक ऐसा सेगमेंट है जहां हम बेहतर परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन ओवरऑल परफॉर्मेंस में रेडमी नोट 4 बाकी दोनों फोन से काफी आगे है।
जहां इस फोन को खरीदने की सलाह देना आसान है, लेकिन इसे सोल्ड आउट होने से पहले खरीद लेना मुश्किल है। इसके अलावा हॉनर भी अपने फोन को बेचने के लिए फ्लैश सेल का आयोजन कर रही है और हमारे हिसाब से यह सही नहीं नहीं है। इसीलिए, असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 का एक बेहद अच्छा विकल्प है। इसे ऑनलाइन खरीदना आसान है और बाकी दोनों फोन से कैमरा व सॉफ्टवेयर में ज्यादा बेहतर है। कम रिज़ॉल्यूशन वाले डिस्प्ले ने हमें निराश किया लेकिन छोटे साइज़ के डिस्प्ले ने इसकी भरपाई करने की कोशिश की है।