iQOO 13 to Get New Ace Green Special Edition, Know Price, Specifications


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO की iQOO 13 सीरीज में नए कलर के साथ एक स्पेशल एडिशन वेरिएंट लाया जा रहा है। Ace Green कलर के साथ iQOO 13 के इस नए वेरिएंट को अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस स्मार्टफोन का हार्डवर इस सीरीज के बेस वेरिएंट iQOO 13 के समान होगा। 

iQOO ने बताया है कि नए स्मार्टफोन को भारत में 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon और देश में कंपनी के ई-स्टोर के जरिए की जाएगी। iQOO 13 को कन्फिग्रेशंस में लया जाएगा। इसके 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 54,999 रुपये और 16 GB + 512 GB का 59,999 रुपये होगा। iQOO 13 की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/1.85 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। 

इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। इसकी 6,000 mAh की बैटरी है 120 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें बड़ा कूलिंग सिस्टम दिया गया है। हाल ही में iQOO के Z10 Lite 5G भारत में बिक्री शुरू की गई थी। इस स्मार्टफोन को जून में लॉन्च किया गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन के 4 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये, 6 GB + 128 GB का 10,999 रुपये और 8 GB + 256 GB वेरिएंट का 12,999 रुपये का है। इसे टाइटेनियम ब्लू और सायबर ग्रीन कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.74 इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल्स) LCD डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। यह Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की मिड-रेंज में iQOO की बिक्री तेजी से बढ़ी है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Comment