इस स्मार्टफोन सीरीज में Pova 7, Pova 7 5G, Pova 7 Pro 5G और Pova 7 Ultra 5G शामिल हो सकते हैं। Pova 7 5G सीरीज को 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर इसके लिए बनाए गए एक लैंडिंग पेज पर इस सीरीज का एक स्मार्टफोन ट्राइएंगुलर कैमरा आइलैंड, एक LED स्ट्रिप के साथ दिख रहा है। इसमें दो कैमरा और एक LED फ्लैश है। इस स्मार्टफोन सीरीज में एक नया Delta लाइट इंटरफेस भी दिया गया है। यह डेल्टा सिंबल (Δ) से प्रेरित एक विजुअल एलिमेंट है। नए इंटरफेस का डिजाइन म्यूजिक प्लेबैक, वॉल्यूम कंट्रोल और नोटिफिकेशंस जैसे एक्शंस के रिस्पॉन्स के लिए डिजाइन किया गया है।
इन स्मार्टफोन्स में MemFusion (मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी) दी गई है। इससे बिना इस्तेमाल की गई स्टोरेज से RAM को वर्चुअल तरीके से बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Ask Ella, AI Writing, Circle to Search और AI Studio जैसे AI से जुड़े फीचर्स मिल सकते हैं। इस सीरीज के Pova 7 Ultra 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8350 Ultimate हो सकत इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग और 70 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
Tecno ने गुरुवार को Spark 40 सीरीज को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया है। इस सीरीज में Tecno Spark 40, Spark 40 Pro और Spark 40 Pro+ शामिल हैं। इस सीरीज का Spark 40 Pro+ ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek Helio G200 चिपसेट दिया गया है। इस सीरीज के बेस और Pro मॉडल्स में क्रमशः MediaTek Helio G100 Ultimate और MediaTek Helio G81 है। Spark 40 Pro+ में 6.78 इंच (1,224 x 2,720 पिक्सल्स) 3D AMOLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G200 है। यह Android 15 पर बेस्ड HiOS पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Sensor, Demand, Market, Tecno, Video, Launch, Specifications, Tecno Pova 7 5G, Variants, Storage, Flipkart, Prices