Redmi May Soon Launch Turbo 5 Pro, Could Get 6.8 Inch Display, 8,000mAh Battery


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi का Turbo 5 Pro जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह इस वर्ष की शुरुआत में पेश किए गए कंपनी के Turbo 4 Pro की जगह लेगा। हालांकि, Redmi ने नए स्मार्टफोन की पुष्टि नहीं की है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। 

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Redmi के एक आगामी स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फ्लैट स्क्रीन दी जा सकती है। इसकी बैटरी की कैपेसिटी 8,000 mAh से अधिक की हो सकती है। इस टिप्सटर ने इस स्मार्टफोन का मॉडल नहीं बताया है। इस पोस्ट के साथ दिए गए कमेंट्स से यह Redmi Turbo 5 Pro होने का संकेत मिल रहा है। इस टिप्सटर ने इस स्मार्टफोन के Redmi Turbo 4 या Redmi K80 Ultra की जगह लेने का संकेत दिया है। इस वर्ष की शुरुआत में चीन में पेश किए गए कंपनी के Turbo 4 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 4 दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 7,550 mAh की है। 

हाल ही में भारत और इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किए गए Poco F7 का हार्डवेयर Redmi Turbo 4 Pro के लगभग समान है। इस वजह से आगामी Poco F8 के स्पेसिफिकेशंस भी Redmi Turbo 5 Pro के समान हो सकते हैं। Poco F8 में भी 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले और 8,000 mAh की बैटरी हो सकती है। 

Xiaomi के सब-ब्रांड Poco के F7 5G 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले 1,280×2,772 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। इस स्मार्टफोन की 7,550mAh की बैटरी 90 W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। F7 5G के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 31,999 रुपये और 12 GB + 512 GB का 33,999 रुपये का है। यह फ्रॉस्ट व्हाइट, साइबर सिल्वर एडिशन और फैंटम ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। 



Source link

Leave a Comment