Moto G96 5G to Soon Launch in India, 50 Megapixel Sony Primary Camera, Vivo, Samsung, OnePlus


बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola का G96 5G अगले सप्ताह देश में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स के बारे में कंपनी ने जानकारी दी है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 2 दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony कैमरा होगा। 

मोटोरोला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि  G96 5G को देश में 9 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इससे G96 5G की फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री होने की पुष्टि हुई है। कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टफोन को Ashleigh Blue, Dresden Blue, Cattleya Orchid और Greener Pastures कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। Moto G96 5G में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 होगा। 

इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony Lytia 700C प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ होगा। इसमें 6.67 इंच 10-बिट 3D कर्व्ड  pOLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट, 1,600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। इसके डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलेगा। 

हाल ही में Android Headlines की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Moto G96 5G का डिजाइन Moto G85 के लगभग समान है। हालांकि, इसमें फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। G96 5G5 में 5,500 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 होगा। इस स्मार्टफोन में 12 GB का RAM  और 256 GB की स्टोरेज हो सकती है। यह Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर चल सकता है। हाल ही में Motorola के Edge 60 की भारत में बिक्री शुरू हुई थी। इसमें 12 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बैटरी दी गई है। Edge 60 के 12 GB + 256 GB वाले एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 25,999 रुपये का है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Comment