क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 के साथ कई स्मार्टफोन आते हैं। गूगल के पिक्सल हैंडसेट पिक्सल और पिक्सल एक्सएल इस प्रोसेसर के साथ आते हैं। वहीं, वनप्लस 3टी एक और हैंडसेट है जो इस प्रोसेसर से लैस है और इसे खासा सराहा भी गया है। आइए हम जाननें की कोशिश करते हैं कि एलजी जी6, पिक्सल एक्सएल (रिव्यू) और वनप्लस 3टी (रिव्यू) में कौन-कौन से अंतर हैं। इनमें से कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा।
प्रोसेसर के अलावा एलजी के नए फ्लैगशिप हैंडसेट में 5.7 इंच का क्वाड एचडी प्लस फुलविज़न डिस्प्ले है। इसमें कंपनी के नए यूएक्स 6.0 ओएस का इस्तेमाल हुआ है। एलजी का नया फ्लैगशिप हैंडसेट डॉल्बी विज़न को सपोर्ट करेगा। एलजी जी6 में एंड्रॉयड 7.0 नूगा का इस्तेमाल हुआ है। इसके ऊपर एलजी यूएक्स 6.0 स्किन इस्तेमाल की गई है। और यह पहला गैर-पिक्सल हैंडसेट है जो गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। बैटरी क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। एलजी जी6 स्मार्टफोन को आईपी68 रेटिंग मिली है, यानी यह वाटर व डस्ट रेसिस्टेंट है। एलजी जी6 की कीमत और उपलब्धता का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
(जानें: एलजी जी6 बनाम गूगल पिक्सल एक्सएल बनाम वनप्लस 3टी)
गूगल पिक्सल एक्सएल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.1 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम और पिक्सल इंप्रिंट फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में 5.5 इंच का क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स378 सेंसर और पीडीएएफ से लैस है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो सोनी आईएमएक्स179 सेंसर से लैस है। पिक्सल एक्सएल 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज में आता है। यह आईपी53 रेटिंग के साथ आता है। यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है, लेकिन वाटरप्रूफ नहीं।
अब बात वनप्लस 3टी की। इसमें 5.5 इंच का (1080×1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.35 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ मौज़ूद है 6 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम। वनप्लस 3टी में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरे का सेंसर भी 16 मेगापिक्सल का ही है। इनबिल्ट स्टोरेज में ग्राहकों के पास 64 और 128 जीबी के विकल्प हैं। वनप्लस 3टी को पावर देने के लिए मौज़ूद है 3400 एमएएच की बैटरी। यह कंपनी के डैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
एलजी जी6 बनाम वनप्लस 3टी बनाम गूगल पिक्सल एक्सएल
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।