Realme ने चीन में Neo 7 SE के प्राइस रेंज को टीज किया है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट, चेज शू ने एक पोस्टर के जरिए फोन को टीज किया करते हुए बताया कि इसकी चीन में कीमत 2,000 युआन (करीब 23,900 रुपये) से कम होगी। यह भी बताया गया है कि इस कीमत को यूजर्स के फीडबैक की मदद से तय किया गया है।
कंपनी का कहना है कि Realme Neo 7 SE अपने सेगमेंट में बेस्ट बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन होगा। यहां बैटरी क्षमता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके बड़े भाई Neo 7 को 7000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था। ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपकमिंग Neo 7 SNE भी इसी क्षमता के साथ आ सकता है। Realme Neo 7 SE को MediaTek Dimensity 8400-Max SoC के साथ पेश किया जाएगा।
कंपनी ने Realme Neo 7 SE के लिए प्री-रिजर्वेशन लेने शुरू कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि फोन को पहले रिजर्व करने वाले ग्राहकों को 1,799 युआन कीमत के बेनिफिट्स मिलेंगे, जिनमें 4 वर्षों के लिए बैटरी वारंटी, 1 वर्ष के लिए वाटर इनलेट वारंटी, 1 वर्ष के लिए एक्सटेंडेड वारंटी, यानी कुल 2 वर्षों की वारंटी और फ्री Realme Buds Air 5 शामिल हैं।
इसकी हालिया TENAA सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में खुलासा हुआ था कि Realme Neo 7 SE में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल होगा, जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं, रियर कैमरा सेटअप मेन कैमरा 50MP का हो सकता है, जिसके साथ 8MP को जोड़ा जा सकता है। फोन के 8GB, 12GB, 16GB और 24GB रैम वाले कई वेरिएंट्स में आने की संभावना है, जिन्हें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। वहीं, Realme फोन के IR ब्लास्टर से लैस होने की संभावना है। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग ने इसके डाइमेंशन की जानकारी भी दी थी, जिसके मुताबिक, इसका साइज 162.53 x 76.27 x 8.56 mm होगा, जबकि वजन 212.1 ग्राम बताया गया है।