Vivo Y39 5G price MYR 1099 with 8GB ram 6500mah battery 44W charging launched specifications details


Vivo ने बिना किसी शोर शराबे के अपना नया 5G स्मार्टफोन Vivo Y39 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 6.68 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। डिवाइस 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट लगा है। फोन में कंपनी विशाल बैटरी दी है जो कि 6500mAh क्षमता की है। साथ में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इतना ही नहीं, इस फोन में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग भी दी गई है। आइए जानते हैं इसका कैमरा कैसा है, और अन्य खास फीचर्स समेत कीमत कितनी है। 
 

Vivo Y39 5G Price

Vivo Y39 5G को कंपनी ने मलेशियाई मार्केट में उतारा है। फोन को ओशन ब्लू और गैलेक्सी पर्पल कलर में पेश किया गया है। फोन में सिंगल 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है जिसकी कीमत MYR 1,099 (लगभग 20,000 रुपये) है। 
 

Vivo Y39 5G Specifications

Vivo Y39 5G स्मार्टफोन 6.68 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1608 x 720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिवाइस 8 जीबी रैम के साथ आता है जिसके साथ में 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट लगा है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा है। Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर यह रन करता है। 

Vivo Y39 5G फोन में कंपनी विशाल बैटरी दी है जो कि 6500mAh की है। साथ में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 83 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। इतना ही नहीं, इस फोन में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग भी दी गई है। इसके डाइमेंशन 165.7 x 76.3 x 8.09mm और वजन 205 ग्राम है। फोन स्लिम और स्टाइलिश बिल्ड के साथ पेश किया गया है। 

कैमरा की बात करें तो इसके रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। साथ में 2 मेगापिक्सल का बोके कैमरा है। फ्रंट साइड में फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा को सपोर्ट करता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth 5.1, NFC और USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है। 
 



Source link

Leave a Comment