लेनोवो ज़ेड2 प्लस के टॉप फ़ीचर

[ad_1]

बजट सेगमेंट में कई स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद लेनोवो ने गुरुवार को नया मिड रेंज स्मार्टफोन ज़ेड2 प्लस लॉन्च किया। हम बात कर रहे हैं लेनोवो ज़ेड2 प्लस की। इसकी बिक्री 26 सितंबर से अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी। इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये होगी।

कागज़ी तौर पर देखा जाए तो लेनोवो ज़ेड2 प्लस की भिड़ंत सीधे तौर पर शाओमी मी 5 और वनप्लस 3 से है। ये दोनों हैंडसेट भी पावरफुल स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस हैं। हालांकि, कीमत के मामले में लेनोवो ज़ेड2 प्लस सबसे किफायती है।

(जानें: लेनोवो ज़ेड2 प्लस बनाम वनप्लस 3 बनाम शाओमी मी 5)

आइए लेनोवो ज़ेड2 प्लस के अहम फ़ीचर के बारे में जानते हैं…

पावरफुल प्रोसेसर
लेनोवो ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। प्रोसेसर अधिकतम 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड हासिल कर पाएगा। कंपनी का कहना है कि सेंसर प्रोसेसिंग यूनिट के साथ सीपीयू और जीपीयू के तालमेल से बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है।

कीमत
लेनोवो ज़ेड2 प्लस का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये होगी। गौर करने वाली बात है कि स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस यह भारत में मिलने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।

यू-हेल्थ
अगर आप अपनी फिटनेस को लेकर बेहद ही सजग हैं तो लेनोवो ने अपने इस हैंडसेट में एक बेहतरीन ऐप शामिल किया है। इसमें यू हेल्थ पहले से इंस्टॉल होगा। यह ऐप स्मार्टफोन में मौजूद 6 सेंसर की मदद से आपके द्वारा चले गए कुल कदम, कैलोरी की खपत व कुल दूरी के बारे में बताएगा।

यू टच 2.0
इस हैंडसेट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। कंपनी के मुताबिक, यह एक बटन सात और काम करेगा। कंपनी ने इसे यू टच बटन का नाम दिया है। फिंगरप्रिंट सेंसर होने के अलावा यू टच सात अलग-अलग काम कर सकता है। सिंगल टच बैक बटन का काम करेगा। लंबे वक्त टच करने पर नोटिफिकेशन सेंटर खुल जाएगा। दायीं या बायीं तरफ स्वाइप करके रीसेंट ऐप्स तक जाना संभव होगा।

कैमरा
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह पीडीएएफ, ईआईएस, एफ/ 2.2 अपर्चर से लैस है। यूज़र इस कैमरे से 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अलावा स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करना भी संभव होगा। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top