लेनोवो के बजट स्मार्टफोन वाइब के5 और वाइब के5 प्लस की पहली झलक

[ad_1]

चीनी कंपनी लेनोवो ने ट्रेड शो एमडब्ल्यूसी 2016 में दो नए स्मार्टफोन वाइब के5 और वाइब के5 प्लस लॉन्च किये। बार्सिलोना में चल रहे ट्रेड शो में हमने लेनोवो वाइब के5 और के5 प्लस की पहली झलक देखी। वीडियो में पहली नजर में देखें इन बजट स्मार्टफोन का लुक।

इन दोनों लेनोवो बजट स्मार्टफोन में डिस्प्ले रिजॉल्यूशन और प्रोसेसर के अलावा बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी मौजूद है।

इन हैंडसेट में स्टीरियो साउंड के लिए एटम स्पीकर होने के कारण यूजर को शानदार ऑडियो अनुभव मिल सकेगा। वाइब के5 और के5 प्लस सिल्वर, ग्रे और गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे।

लेनोवो वाइब के5 की कीमत 8800 रुपये लगभग (129 डॉलर) और लेनोवो बाइब के5 प्लस की कीमत लगभग 10,200 रुपये (149 ड़लर) है। लेनोवो के दोनों नये स्मार्टफोन सिल्वर, ग्रे और गोल्ड कलर में मिलेंगे।

लेनोवो वाइब के5 में 5 इंच का फुल-एचडी (720×1280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 415 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। दो जीबी रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

लेनोवो वाइब के5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

वहीं लेनोवो वाइब के5 प्लस में हार्डवेयर मॉड्यूल थोड़े ज्यादा शक्तिशाली हैं। इस स्मार्टफोन में (1080×1920पिक्सल) पांच इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 क्वाड-कोर प्रोसेसर और दो जीबी रैम है। इस फोन में भी 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

दोनों स्मार्टफोन में 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और एफएम रेडियो शामिल हैं।

इन दोनों स्मार्टफोन में 2750 एमएएच की बैटरी है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलते हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top