रिलायंस जियो सिम के साथ काम करेंगे 5,000 रुपये से कम के ये 4जी स्मार्टफोन

[ad_1]

रिलायंस जियो सिम कार्ड अब हर किसी के लिए उपलब्ध है। रिलायंस 31 दिसंबर तक ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत जियो सिम कार्ड पर हर तरह की सर्विस मुफ्त दे रही है। इसलिए हर कोई जियो सिम कार्ड खरीदना चाहता है लेकिन इसे खरीदने में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

रिलायंस जियो सिम खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए कुछ बातें जान लेना ज़रूरी हैं। पहली बात कि यह सिर्फ 4जी नेटवर्क है, यानी आप इस टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल 4जी और वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आने वाले स्मार्टफोन में ही कर पाएंगे। हालांकि, इसमें भी एक झोल है। कई 4जी फोन ऐसे भी हैं जिन पर यह सिम कार्ड काम नहीं करेगा। कई कंपनियों ने रिलायंस जियो सिम के लिए सपोर्ट के लिए ओटीए अपडेट जारी कर दिया है। दूसरी तरफ, ग्राहकों की सुविधा के लिए रिलायंस जियो की वेबसाइट पर उन फोन की लिस्ट जारी कर दी गई है जिनमें आप इसके सिम के साथ वेलकम ऑफर का फायदा उठा पाएंगे।

हमने आपको ऐसे शानदार बजट स्मार्टफोन की सूची उपलब्ध कराई थी जो 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करते हैं। आज हमने आपके लिए ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है जो 5,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं। ये फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट से लैस हैं यानी आप इन फोन में जियो सिम आसानी से इस्तेमाल कर सभी रिलायंस जियो सर्विस का फायदा ले सकेंगे।

रिलायंस रिटेल के लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन
लाइफ फ्लेम 2
लाइफ फ्लेम 3
लाइफ फ्लेम 4
लाइफ फ्लेम 5
लाइफ फ्लेम 6
लाइफ फ्लेम 7
लाइफ फ्लेम 8

इंटेक्स
इंटेक्स एक्वा 4जी स्ट्रॉंग
इंटेक्स एक्वा रेज़
इंटेक्स एक्वा क्रेज़
इंटेक्स एक्वा एचडी 4जी
इंटेक्स एक्वा एस7
इंटेक्स एक्वा व्यू

ज़ोलो
ज़ोलो ईरा 4जी
ज़ोलो ईरा 1एक्स

कार्बन
कार्बन क्वात्रो एल45 आईपीएस
कार्बन ऑरा
कार्बन ऑरा पावर

सैमसंग
सैमसंग ज़ेड2

हम साफ कर दें कि ऊपर बताए गए स्मार्टफोन सिर्फ लिस्टिंग और दाम के आधार पर बताए हैं। हमने इनका रिव्यू नहीं किया है और इनकी परफॉर्मेंस को लेकर हम किसी तरह का कोई दावा नहीं करते हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top