पुराना मोबाइल खरीदने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

[ad_1]

ऐसा ज़रूरी नहीं है कि हर शख्स नया मोबाइल ही खरीदे। कई बार ज़रूरत या पैसे की तंगी की वजह से यूज़र पुराना (सेकेंड हैंड) मोबाइल खरीदने के लिए मजबूर होते हैं। वैसे, हमारा सुझाव होगा कि आप हमेशा नया स्मार्टफोन ही खरीदें। लेकिन यह फैसला बेहद ही निजी है। तय आपको करना है। कुछ मौकों पर देखा गया है कि आपको एक ऐसा हैंडसेट पसंद आया जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है लेकिन सैकेंड हैंड डिवाइस की कीमत आपके बजट में है। ऐसे में कई यूज़र पुराना हैंडसेट ही खरीद लेते हैं।     

अगर आपने भी पुराना स्मार्टफोन खरीदने का फैसला किया है तो इन बातों का ज़रूर रखें ख्याल।

1. मोबाइल की स्थिति
आप फोन खरीदने से पहले उसकी स्थिति के बारे में ज़रूर जानना चाहेंगे। यह जांच पर उसके लुक पर होगी। फोन आपको तो पसंद है ही, पर उसकि स्थिति क्या है? स्क्रीन तो नहीं टूटा हुआ है। उसपर स्क्रैच तो नहीं है। फोन गिर जाने के कारण कहीं उसका कोई हिस्सा टूट तो नहीं हो गया है। इस तरह की सामान्य जांच के बाद जब आप आश्वस्त हो जाएं तभी फोन खरीदने के बारे में विचार करें।

2. अब जांच तकनीकी तौर पर
सबसे पहले आप फोन के मालिक से ही यह जानने की कोशिश करें कि फोन को सर्विस सेंटर तो नहीं ले जाया गया है। उसमें किस तरह की कमियां है। वैसे, आपको सबकुछ सही पता लग जाए, इसकी संभावना बेहद ही कम है। क्योंकि फोन का मालिक उसे बेचने से पहले कमियों का ज़िक्र क्यूं करेगा। लेकिन एक बार पूछने में क्या जाता है। अगर आपको फोन के बारे में तकनीकी तौर पर कुछ जानकारी है तो जांच खुद ही कर सकते हैं। या किसी जानकार दोस्त या शख्स की मदद लें। कुछ फिजिकल चीजों की जांच तो आप भी कर सकते हैं, जैसे कि  माइक, स्पीकर, डिस्प्ले, चार्ज़र और ईयरफोन प्लग। फोन कॉल करके माइक के बारे में पता चल जाएगा। गाना बजाकर स्पीकर से आने वाली आवाज का, ईयरफोन लगाकर ईयरफोन प्लग की स्थिति का, चार्ज़र लगाकर चार्जिंग पोर्ट व चार्ज़र का पता चला जाएगा। आप डिस्प्ले में डेड पिक्सल की भी जांच कर सकते हैं। हैंडसेट का टचस्क्रीन कैसा काम रहा है। यह स्मूथ है या नहीं। कैमरे तो सही है। आप एक-दो तस्वीरें भी खींच लें। ताकि कैमरे के बारे में भी कुछ बेसिक बातें पता लग जाएं।
 

camera-sunset-pixabay

3. बिल और एक्सेसरी के बारे में पूछें
क्या आपको पुराने फोन के साथ बिल और एक्सेसरी मिल रहे हैं? यह भी जान लें। बिल से आपको फोन खरीदने की तारीख का पता चल जाएगा। और अगर फोन वारंटी के अंदर है तो सर्विस सेंटर में आपको बिल की ज़रूरत तो पड़ेगी। फोन आमतौर पर ईयरफोन, चार्ज़र और डेटा केबल जैसे एक्सेसरी के साथ आता है। आपको पुराने फोन के साथ ये एक्सेसरी मिल रहे हैं तो अच्छी बात है। और ऐसा नहीं है तो इसके बदले आप हैंडसेट की कीमत में थोड़ी-बहुत कटौती कर लें।

4. कीमत की तुलना करें
 

hands pixabay

पुराने हैंडसेट की कीमत क्या है? यह अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में आपको www.sahivalue.com जैसी वेबसाइट की मदद लेनी चाहिए। यहां पर कुछ जानकारियां साझा करके पुराने हैंडसेट की कीमत जान सकते हैं। इस तरह से फोन के मालिक द्वारा बताई जा रही कीमत से तुलना भी कर पाएंगे। Atterobay.com और रीग्लोब का कैशिफाय ऐप भी इसमें कारगार साबित होगा। और मोल-भाव करना तो हम भारतीयों के खून में होता है।

5. ओएलएक्स और क्विकर के जरिए मोबाइल खरीद रहे हैं तो…
इन दिनों आपको कई क्लासीफाइड वेबसाइट पर पुराने मोबाइल के विज्ञापन मिल जाएंगे। कई लोगों यहां से भी सैकेंड हैंड स्मार्टफोन खऱीदना पसंद करते हैं। लेकिन यहां से मोबाइल खरीदने से पहले कई बातों का ख्याल रखें। फोन के मालिक से किसी सार्वजनिक जगह पर मिलें। उस शख्स के आईकार्ड की एक फोटो कॉपी भी लाने को कहें। क्योंकि फोन चोरी का निकला तो आपके पास कुछ सबूत तो रहेगा। और इन क्लासीफाइड वेबसाइट पर दिख रही तस्वीरों के झांसे में बिल्कुल ना फंसें। अपनी आंखों से देखे पर ही विश्वास करें। बाकी सामान्य जांच और तकनीकी जांच वाली प्रक्रिया को पूरी तरह से दोहराएं। और जब आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएं तभी मोबाइल फोन खरीदें।

6. ज्यादा पुराना मोबाइल ना खरीदें
हमारा सुझाव होगा कि आप ज्यादा पुराना हैंडसेट ना खरीदें। एंड्रॉयड की दुनिया में एक साल से पुराना हैंडसेट बहुत काम का साबित नहीं होगा। एंड्रॉयड डिवाइस हर दिन नए फ़ीचर के साथ आ रहे हैं। अब आप 2016 में 2014 का फोन क्यों इस्तेमाल करना चाहोगे। आप उस फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में जांच लें। अब जब एंड्रॉयड एन पर बात चल रही है तो आप एंड्रॉयड किटकैट वाला हैंडसेट क्यों इस्तेमाल करना चाहोगे।

7. इलाके के रिटेल स्टोर में जांचें
कई रिटेल स्टोर में भी आपको पुराने मोबाइल मिल जाएंगे। हालांकि, इन जगहों पर आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है और गारंटी मिलने की भी संभावना बेहद कम है। अगर दुकानदार आपके भरोसे का है तो आप उससे अपने लिए पुराना हैंडसेट खरीद सकते हैं। कम से कम फर्जीवाड़े की टेंशन तो नहीं रहेगी।

आप पुराना मोबाइल खरीदने से पहले किन बातों का रखते हैं ख्याल? हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बताइए।
 

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top