Vivo X200 Ultra to launch with Action Button in april 2025 specifications more details

[ad_1]

Vivo अपने अपकमिंग फोन Vivo X200 Ultra को इस साल की दूसरी तिमाही की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। फोन को लेकर लीक्स का सिलसिला जारी है। इसी बीच एक जाने माने टिप्स्टर ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन समेत एक खास फीचर का खुलासा किया है। फोन में कंपनी खास बटन का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा Vivo X200 Ultra में धांसू कैमरा फीचर्स होने की अफवाहें भी काफी समय से हैं। एक बार फिर से इसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन फीचर्स के बारे में। 

Vivo X200 Ultra फोन के लॉन्च से पहले इसका एक खास फीचर लीक हो गया है। फोन में कंपनी एक खास एक्शन बटन देगी जैसा कि Apple के iPhone 15 में सबसे पहले देखने को मिला था। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से खुलासा किया गया है कि फोन के राइट साइड में नीचे की तरफ यह एक्शन बटन मौजूद होगा जिसे प्राथमिक तौर पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी फंक्शंस के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

फोन में पावरफुल कैमरा सेटअप बताया जा रहा है। जिसमें फोन के रियर में मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा, साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, और 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा। प्राइमरी कैमरा में 35mm फोकल लेंथ देखने को मिल सकती है। वहीं, फोन को लेकर सामने आईं अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K 120fps का सपोर्ट होगा। कहा जा रहा है कि एपल के Pro सीरीज स्मार्टफोन्स को यह वीडियोग्राफी में टक्कर दे सकेगा। 

Vivo X200 Ultra में Snapdragon 8 Elite चिपसेट आ सकता है। फोन में 2K OLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह फोन 6000mAh बैटरी से लैस होगा। जिसके साथ में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट होगा। टिप्स्टर का कहना है कि फोन इस साल अप्रैल की शुरुआत से लेकर मध्य तक मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इस फोन के साथ कंपनी एक और मॉडल Vivo X200S भी पेश कर सकती है। इसमें Dimensity 9400+ चिप के साथ फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top