Samsung tri fold phone name leaks as Samsung Galaxy G Fold features expected more details

[ad_1]

Samsung कथित तौर पर तीन बार फोल्ड होने वाले फोन पर काम कर रही है। इस फोन को लेकर काफी समय से चर्चा है। अधिकारिक रूप से कंपनी ने इसे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में भी टीज किया है। हालांकि सैमसंग ने इसकी सिर्फ एक झलक मात्र दिखाई है। फोन का लुक भी अभी तक छुपा हुआ है। अब सैमसंग के इस ट्रिपल फोल्डेबल फोन के बारे में एक ताजा अपडेट मिला है। फोन का नाम लीक हो गया है। 

Samsung जल्द ही ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने की तैयारी में जुटी है। इनोवेशन के मामले में कंपनी यह नया कारनामा करने वाली है। फोन को लेकर टिप्स्टर yeux1122 ने एक बड़ा खुलासा किया है। टिप्स्टर का कहना है कि Samsung के ट्राईफोल्ड फोल्डेबल फोन का नाम Galaxy G Fold होगा। इसके साथ ही इसकी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा भी किया गया है। Galaxy G Fold को कंपनी साल की तीसरी तिमाही में पेश कर सकती है। 

Galaxy G Fold को लेकर बहुत अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फोन काफी समय से अफवाहों में है। लीक्स को आधार बनाकर कहा जा सकता है कि इसमें 9.69 इंच का डिस्प्ले होगा। कंपनी ने इससे पहले Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच का डिस्प्ले दिया था। Galaxy G Fold का डिस्प्ले इससे 30% बड़ा हो सकता है। फोन फोल्डेड स्थिति में 6.54 इंच का होगा जिससे इसे होल्ड करने में परेशानी नहीं होगी और हाईट के मामले में यह मौजूदा स्मार्टफोन्स के जितना ही होगा। 

Galaxy G Fold के बारे में कहा जा रहा है इसमें G-शेप का फोल्डिंग मेकेनिज्म देखने को मिल सकता है। यानी कि स्क्रीन की दोनों साइड भीतर की ओर फोल्ड होंगी। इससे फायदा यह भी होगा कि फोन बंद होने की स्थिति में इसकी डिस्प्ले भी सुरक्षित रहेगी। वहीं Huawei Mate XT में S-शेप फोल्डिंग मेकेनिज्म मिलता है जिससे कि फोल्ड होने पर फोन की स्क्रीन खराब होने का रिस्क रहता है। बहरहाल, फोन का लॉन्च अभी काफी दूर है। लेकिन जल्द ही इसे लेकर कई और खुलासे सामने आ सकते हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top