Moto G86 Power 5G Specifications (Expected)
Moto G86 Power 5G फोन काफी हद Moto G86 जैसा दिख रहा है, लेकिन बड़ी बैटरी के चलते थोड़ा मोटा और हैवी है। इसमें 6.67 इंच की pOLED फ्लैट डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट, 2712 x 1220 रेजोल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें एक फ्लैट फ्रेम, एक फ्लैट बैकप्लेट और बाएं कॉर्नर में एक सीमलेस कैमरा आइलैंड है। पावर और वॉल्यूम बटन दाईं ओर हैं और टॉप पर डॉल्बी एटमॉस ब्रांडिंग है। फ्रंट में एक छोटा पंच-होल कैमरा और स्लिम बेजेल्स हैं। Moto G86 Power 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है। इसमें 8GB और 12GB RAM है, जिसके साथ 128GB या 256GB स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। कंपनी दो साल के ओएस अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा।
कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बता करें तो इस फोन के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony LYTIA 600 और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल कै मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 6,720mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W टर्बोपावर चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 161.21 मिमी, चौड़ाई 74.74 मिमी, मोटाई 8.65 मिमी और 198 ग्राम है।
धूल और पानी से रहेगा सुरक्षित
फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग है। यह MIL-STD-810H सर्टिफाइड है। इस फोन में डॉल्बी एटम्स के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.4 और ड्यूल सिम सपोर्ट शामिल है। Motorola ने अभी तक Moto G86 Power 5G के लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है। इस बीच Moto G86 5G के स्पेसिफिकेशन और रेंडर सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि स्टैंडर्ड और पावर दोनों मॉडल एक साथ लॉन्च हो सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।