लेनोवो वाइब के5 नोट के इन टॉप फ़ीचर के बारे में जानें

[ad_1]

लेनोवो ने भारत में अपना वाइब के5 नोट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लेनोवो वाइब के5 नोट स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होगी। कंपनी को उम्मीद है कि वह इस स्मार्टफोन के जरिए लेनोवो के3 नोट और लेनोवो वाइब के4 नोट की सफलता को दोहराने में कामयाब रहेगी।

आइए इस फोन के टॉप फ़ीचर के बारे में जानते हैं

सिक्योर ज़ोन
कंपनी ने इस हैंडसेट में सिक्योर ज़ोन नाम का अनोखा फ़ीचर दिया है। सिक्योर ज़ोन को एक्टिवेट करने पर आपको के5 नोट के अंदर दो सुरक्षित फोन मिल जाएंगे। कंपनी ने बताया है कि यूज़र एक समय पर व्हाट्सऐप व वीचैट जैसे ऐप्स को अलग-अलग ज़ोन में चला पाएंगे। इस दौरान दोनों ज़ोन के नोटिफिकेशन भी नहीं मिस होने की संभावना रहेगी।

स्मार्टफोन सीन
लेनोवो वाइब के5 नोट के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह आपकी लाइफस्टाइल में पूरी तरह से ढल जाएगा। आपकी सुविधा के हिसाब से लेनोवो वाइब के5 नोट के ब्लूटूथ, डब्ल्यूलैन, जीपीएस, ब्राइटनेस बदल जाएंगे।
 

lenovo-vibe-k5-note

रैम
लेनोवो ने यूज़र की बढ़ती ज़रूरतों को ध्यान रखते हुए इस हैंडसेट का 4 जीबी रैम वेरिएंट भी पेश किया है। हालांकि, इसकी कीमत ज्यादा है। लेकिन मल्टीटास्किंग के इस जमाने में यह एक बेहतरीन फ़ीचर है।

बैटरी
5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस हैंडसेट में 3500 एमएएच की बैटरी दी है। हालांकि, इस बैटरी की परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से हम रिव्यू में ही बता पाएंगे। लेकिन कागजी तौर पर यह बेहद ही मजबूत नज़र आता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top